Mhow में संघ के कहने पर कांग्रेस से लड़े थे रामकिशोर!
महू विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी रहे रामकिशोर शुक्ला ने भाजपा के साथ अपने संबंधों के बारे में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने संघ के कहने पर कांग्रेस से टिकट मांगा था. प्रेस कांफ्रेंस कर खुद रामकिशोर शुक्ला ने बताया कि संघ के साथी उनसे कहा तो वे चुनाव लड़ने को तैयार हुए. शुक्ला की मानें तो संघ को यह तो पता था कि इंदौर की आठ सीटें भाजपा की हैं लेकिन महू सीट को लेकर दिक्कत थी क्योंकि भाजपा में भितरघात थी. इसी के चलते उन्हें सलाह दी गई कि वे कांग्रेस से टिकट लें, उन्होंने टिकट मांगी ओर उन्हें मिल गई, इसके बाद ही दीदी यानी उषा ठाकुर की जीत तय हुई. इस नजरिए से देखें तो पता चलेगा कि महू सीट पर कांग्रेस में मुकाबले में थी ही नहीं. दरबार को टिकट न मिलने पर वे निर्दलीय खड़े हो गए थे और दरबार की जगह जिन पर कांग्रेस ने भरोसा किया था वो खुद कह रहे हैं कि वे संघ द्वारा प्लांटेड थे ताकि दीदी की जीत तय हो सके. आज के हालत यह हैं कि शुक्ला खुले तौर पर भाजपाई हैं, दरबार भाजपा का दामन थाम चुके हैं और विधायक उषा ठाकुर तो भाजपा से ही जीती हैं. महू वह सीट रही है जिस पर भाजपा की आंधी के समय भी विधानसभा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर विराजने वाले भेरुलाल पाटीदार को दरबार ने हरा दिया था और अब उस सीट का यह हाल है कि कांग्रेस के लिए नामलेवा ही कोई नजर नहीं आ रहा है.