July 27, 2025
विदेश

Ireland के सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं सिमोन हैरिस

लियो वरदकर के प्रधानमंत्री पद छोड़ देने के बाद अब आयरलैंड के नए पीएम सिमोन हैरिस होंगे. सिमोन हैरिस महज 37 साल के हैं और टैक्सी ड्राइवर के बेटे सिमोन ने सिर्फ 20 साल की उम्र में ही उन्होंने यह तय कर लिया था कि वे राजनीति में आ जाएंगे. हालांकि सिमोन बहुत कुछ कर पाने की हालत में नहीं होंगे क्योंकि गठबंधन की छटपटाहट भी रहेगी जिसकी वजह से वरदकर ने हटने का फैसला किया. लियो की जगह उनकी पार्टी ने सिमोन को निर्विरोध चुन लिया. कोविड के दौरा सिमोन स्वास्थ्य मंत्री थे और उस दौरान उनके काम की काफी प्रशंसा हुई थी. अब जब लियो को अचानक पद छोड़ना पड़ा तो सिमोन के नाम पर सहमति बन गई. सिमोन सिर्फ 24 साल की उम्र में संसद में पहुंच गए थे और 30 की उम्र में ही वे केबिनेट तक पहुंच गए यानी इस तरह भी वे आयरलैंड के सबसे कम उम्र के केबिनेट मिनिस्टर भी बन गए थे.