August 2, 2025
वर्ल्ड

Gaza में आज से ड़ेढ़ महीने की शांति, हमास के पास बंधक रहे लोग लौटेंगे

बंधको की रिहाई के बाद होगी हमास कैदियों की रिहाई

गाजा में धमाके के बीच चल रही जिंदगी में कुछ दिन के लिए शांति रहेगी क्योंकि इजराइल और हमास के बीच 15 महीनों से चल रहे संघर्ष में ड़ेढ़ महीने का ब्रेक सहमति के साथ्स हुआ है. इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट से मंजूरी मिल गई. प्रस्ताव केबिनेट में पास हो जाने के बाद रविवार से संघर्ष विराम लागू हो जाने की संभावना अब हकीकत बनने जा रही है. माना जा रहा है कि हमास उन इजराइली बंधकों को रिहा कर देगा जो लंबे समय से उसके कब्जे में हैं. इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बताया था कि छह हफ्ते के गाजा संघर्ष विराम समझौते पर सहमति हो गई है. गाजा में संघर्ष विराम व फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले बंधकों को छोड़ने वाली बातचीत में अंतिम समय में रुकावटें आती दिखने लगी थीं. बताया जा रहा है कि इजराइल के 33 बंधकों की रिहाई तय है. इजराइल का कहना है कि लंबे समय से बंधक रहे हमारे लोगों को शायद बहुत खराब हालात, बेहद कम पोषण और गंदगी के बीच रखा गया है. रविवार को जिन 33 बंधकों की रिहाई होनी है उनमें महिलाएं, बच्चे व 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष हैं. बाकी बंधक अगले दौर में रिहा होंगे, जिनमें सैनिक भी शामिल हैं. इसके बदले अगले ड़ेढ़ महीने में फिलिस्तीनी बंदी छोड़ने को इजराइल राजी है.
समझौते के तहत गाजा के कई हिस्सों से इजराइली सेना की वापसी भी तय है. हालांकि हमास का कहना है कि वह सभी बंधकों को तभी छोड़ेगा, जब संघर्ष पूरी तरह खत्म होगा. हमास द्वारा सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर किए हमले में 1200 लोग मारे गए थे और हमास वाले सैकड़ों लोगों को बंधक बना ले गए थे. तब से शुरु हुए गाजा इजराइल संघर्ष में अब तक 46 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.