Angelena Jolie का आरोप ब्रेड पिट मारपीट करते रहे हैं
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच अदालती विवाद में नया मोड़ तब आ गया जब एंजेलिना ने पिट पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि वे ऐसा लंबे समय से करते आ रहे हैं. शारीरिक शोषण का आरोपलगाते हुए एंजेलिना ने मिरावल वाइनरी के मामले में दस्तावेज भी दिए हैं.अभिनेता ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच अदालती विवाद के बीच एंजेलिना ने ब्रैड पिट पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए अदालत को बताया है कि 2016 में एक हवाई यात्रा के दौरान ब्रैड पिट ने उन्हें सिर पकड़कर बुरी तरह झटका दिया फिर उनके एक बच्चे का गला दबाने की कोशिश की जब वे बच्चे को बचाने के लिए बढ़ीं तो भी उन्हें पीटा गया. दरअसल फ्रांस की एक वाइनरी, मिरावल के मालिकाना हक को लेकर ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच विवाद हुआ था और अब इस कानूनी लड़ाई के बीच मारपीट के एंजेलिना के दावे से पिट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.