August 3, 2025
Latest News

National Hearald को राहुल शायद भूल गए -स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी के वायनाड से फॉर्म भरने के बाद बड़ा बयान दिया है. स्वामी का कहना है कि राहुल शायद भूल गए कि नेशनल हेराल्ड मामले में वे जमानत पर हैं और मुझे पता चला है कि उन्होंने इस मामले का जिक्र अपने फॉर्म में नहीं किया है. स्वामी का कहना है कि यदि राहुल ने अपने हलफनामे में इस केस का जिक्र वाकई नहीं किया है तो उन्हें सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत यह बताना जरुरी है कि प्रत्याशी पर कितने और किस तरह के केस चल रहे हैं और उनका क्या स्टेटस है. स्वामी पहले भी हलफनामों में नाम से लेकर नागरिकता तक के फर्क को लेकर सवाल उठा चुके हैं और इस बार तो उन्होंने फॉर्म भरने के अगले ही दिन यह सवाल उठा दिया है. स्वामी का कहना है कि यदि राहुल ने तथ्य छुपाए हैं या जानकारी जानबूझकर नहीं दी है तो उनका पर्चा निरस्त किया जाना चाहिए.