Gyanwapi पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा पूजा नहीं रोक सकते
ज्ञानवापी को लेकर कल एक बार फिर हंगामा हुआ क्योंकि कुछ लोगों ने कहा था कि वे यहां मौजूद कुएं पर परंपरागत रुप से शीतला पूजन करेंगे. जब ये लोग वहां पूजा करने पहुंचे तो उन्हें रोका गया जबकि अदालती आदेश के बाद ऐसा करना नहीं चाहिए था.बात आगे बढ़ी और एक बार फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां साफ कहा गया कि व्यासजी के तहखाने में चल रही पूजा को रोकने की कोई संभावना नहीं है और पूजा होने संबंधी यथास्थिति बनाई रखी जाएगी. इसमें साफ कहा गया कि तहखाने का प्रवेश दक्षिण से है जबकि दूसरे पक्ष के लिए रास्ता उत्तर से है इसलिए ये दोनों एक दूसरे को प्रभावित नहीं करते हैं.