August 11, 2025
लाइफस्टाइल

February Planetary Alignment: विशेष रहेगा फरवरी का महीना

एक सरल रेखा में तो नहीं लेकिन फिर भी होंगे एक लाईन में

खगोल विज्ञान के हिसाब से फरवरी का महीना खास रहेगा. 28 फरवरी को एक दुर्लभ खगोलीय घटना यह होने जा रही है कि हमारे सौर मंडल के सातों ग्रह यानी शनि, बुध, नेप्च्यून, शुक्र, यूरेनस, बृहस्पति और मंगल एक ही सीध में होंगे. वैज्ञानिकों के अनुसार सभी ग्रहों का इस तरह एक पंक्ति में आना अत्यंत दुर्लभ घटना है.

ग्रह जब सूर्य के एक ही ओर आते हैं, तो इसे ग्रहों का संरेखण या सीध में आना कहा जाता है. हालांकि ये ग्रह बिल्कुल एक सीधी रेखा या सरल रेखा में नजर आना जरुरी नहीं हैं. ग्रह अपने कक्षों में अंतरिक्ष में घूमते हैं, इसलिए उनका पूरी तरह एक ही सीध में आना संभव है. नासा का कहना है कि ग्रहों की यह एक रेखा वास्तव में अंतरिक्षीय समतल (ecliptic) को दिखाती है, जो सौर मंडल के उस समतल से मायने रखता है जिसमें सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं.