Tharoor ने दिलाया खाचरियावास को टिकट
जयपुर से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए और बाद में हटा दिए गए सुनील शर्मा ने सीधे शशि थरुर पर हमला बोला है और कहा है कि जो लोग जयपुर डायलॉग्स में आने के लिए बिजनेस क्लाय का टिकट मांग रहे थे, फाइव स्टार होटल में भी बिजनेस लाइन में रहने की मांग कर रहे थे उन्हें ही मेरी टिकट से सबसे ज्यादा तकलीफ थी. सुनील शर्मा को जयपुर टिकट देने का सबसे ज्यादा मुखर विरोध थरुर ने ही किया था और शर्मा का कहना है कि इस विरोध के पीदे यह बात भी थी जिस पर थरुर के जयपुर डॉयलॉग्स के लिए आने की बात इस वजह से नहीं जम पाई थी कि थरुर चाहते थे उन्हें आने जाने के लिए न सिर्फ बिजनेस क्लास की टिकट दी जाए बल्कि रुकने के लिए फाइव स्टार होटल के भी सबसे महंगे सुइट में व्यवस्था की जाए.थरुर के विरोध के बाद शर्मा से टिकट लेकर प्रताप खाचरियावास को दिया गया है लेकिन उनके सुर अभी से मद्धम पड़ रहे हैं और वे कह रहे हैं कि यदि मैं हार गया तब तो राजनीति ही खत्म हो जाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि मैं विधानसभा भी हार गया और पार्टी ने फिर मुझ पर भरोसा कर लिया है लेकिन इस बार मैं यदि हार गया तब तो मेरी राजनीति का ही अंत हो जाएगा.