August 7, 2025
और भी

Gutless Foodie नहीं रहीं, जिनका आमाशय ही नहीं था

नताशा डिड्‌डी इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय थीं और खाने को लकर उनकी रील्स का लोग इंतजार करते थे, उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट गटलेस फूडी के नाम से बना रखा था, उनके पति ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि डिड्‌डी दुनिया छोड़ गई हैं. नताशा को लेकर यह जानना ज्यादा रोचक है कि वे भले फूड से जुड़ी हुई रील बनाती थीं लेकिन उनका पूरा आमाशय 2018 में ही अल्सर की वजह से निकालना पड़ गया था, यानी एक ऐसी लड़की जिसके पास आमाशय ही नहीं था वह फूड ब्लॉगर बतौर दुनिया भर में नाम कमा रही थीं. हालांकि उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हे लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें डंपिंग सिंड्रोम का शिकार पाया था, यह एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें खाना आमाशय के बजाए सीधे आंतों तक पहुंचता है, ऐसे में कुछ भी खाने या पीने के तुरंत बाद व्यक्ति को उसे निकाालने जाना होता है क्योंकि उसके आमाशय में रुकने की कोई गुंजाइश नहीं होती.