Sanjeev Bhatt ड्रग पैडलिंग मामले में दोषी पाए गए
गुजरात कैडर के आईपीएस ऑफिसर संजीव भट्ट जो नरेंद्र मोदी को उलझाने के मामलों के लिए प्रसिद्ध हुए थे, वे 1998 के ड्रग पैडलिंग मामले में दोषी करार दिए गए हैं. संजीव भट्ट उस पूरी लॉबी के लिए हीरो रहे हैं जो मोदी से नफरत करती है और 2002 के दंगों के मामले में उनके बयानों को जमकर इस्तेमाल किया जाता रहा है. भट्ट को महेश भट्ट की लॉबी रीयल हीरो बताती रही है क्योंकि वे बार बार यह दोहराते रहे हैं कि दंगों को भड़काने में मोदी की भूमिका थी, वे यह बात तब भी कहते रहे जब अदालतों ने कहीं मोदी को दोषी नहीं पाया.