Taarak Mehta वाले असित पर पांच लाख का जुर्माना
टीवी शो तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी को अभिनेत्री जेनिफ़र मिस्त्री को 5 लाख रुपए और उनका बकाया देने को कहा है. जेनिफ़र ने असित पर पिछले साल यौन शोषण की बात बताई थी. शिकायत कमिटी ने असित से कहा है कि पांच लाख हर्जाने के साथ उनके काम के पैसे भी जेनिफर को दें जो लगभग 25 लाख होते हैं.
जेनिफ़र का कहना है 15 फरवरी को आदेश के बाद भी अब तक उन्हें पैसा नहीं मिला है. जेनिफ़र तारक मेहता शो में रोहन भाभी का रोल निभा कर पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने असित के अलावा शो से जुड़े जतिन बजाज और सोहेल रमानी पर भी आरोप लगाए थे. जेनिफर का कहना है कि इन तीनों की बदतमीजी की वजह से ही उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.
असित पर आरोप में यह भी शामिल था कि वे सिंगापुर में शूटिंग के दौरान जेनिफर को बेवजह कमरे में बुलाते थे. जेनिफर ने साफ किया कि उनके साथ यौन दुर्व्यव्यहार को तो नहीं हुआ लेकिन इन तीनों ने मिलकर मुझे काफी तंग किया जिसमें भद्दे शब्द भी शामिल थे.