August 7, 2025
और भी

Big Boss वाले मुनव्वर फारुकी नशे के आरोप में धराए

बिगबॉस सीजन 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी को पुलिस ने नशे के आरोप में एक हुक्का बार से पकड़ लिया, मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने एक हुक्का बार में छापा मारा तो फारुकी वहां नशा करते मिले. पुलिस ने कॉमेडियन फारुकी सहित 14 लोगों पर कोटपा के तहत मामला दर्ज कर 41 ए का नोटिस दिया और इसके बाद फारुकी को हिरासत से छोड़ भी दिया. बताया जा रहा है कि जिस हुक्का बार में फारुकी गए थे वह भी अवैध है और उसे इस तरह के कारोंबार की इजाजत भी नहीं है.