Anurag हिसाब तो ठीक से लगा लो
अनुराग कश्यप का कहना है कि वे सलाह मांगने वालों से परेशान हो गए हैं और अब वे किसी को सलाह मुफत में देकर अपना और समय खराब नहीं करेंगे.एक ब्ट्वीट में अनुराग कश्यप ने रेट लिस्ट डालते हुए कहा है कि अब से में एडवांस पेमेंट के आधार पर ही किसी को सलाह दइूंगा, यदि कोई मुढसे 15 मिनट बात करेगा तो मैं एक लाख रुपया फीस लूंगा, आधे घंटे की फीस 2 लाख रुपए होगी. यहां तक तो अनुराग का हिसाब बिलकुल सही था लेकिन इससे आगे का रेट लिखते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई मुझसे एक घंअे सलाह लेगा तो उसे पांच लाख रुपए एडवांस देना होंगे. अब अनुराग कश्यप को सोशल मीउिया पर सलाह दी जा रही है कि भाई हिसाब ठीक से लगा लो क्योंकि यदि 15 मिनट के एक लाख और 30 मिनट के दो लाख मांग रहे हो तो 60 मिनट के पांच लाख कैसे हो जाएंगे? एक यूजर ने लिखा कि जो ग्राहक ज्यादा माल लेता है उसे डिस्काउंट मिलना चाहिए लेकिन यहां तो एक लाख एक्स्ट्रा मांगे जा रहे हैं, दूसरे यूजर ने टिप्पणी की कि यदि कोई आपसे 15 -15 मिनट के चार या 30 -30 मिनट के दो स्लॉट ले तो ज्यादा फायदे में रहेगा सीधी एक लाख की बचत. वैसे अनुराग का कहना कि मैं इस मामले में गंभीर हूं और अब मुफ्त सलाह तो कतई नहीं देने वाला हूं.