April 30, 2025
वर्ल्ड

Canada प्रधानमंत्री ट्रूडो ने आखिर इस्तीफा दिया

भारत के साथ संबंध बिगाड़ना भी भारी पड़ा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आखिर इस्तीफा दे ही दिया. बीते 10 वर्षों के राज में उनकी लिबरल पार्टी तो अलोकप्रिय हो ही गई थी लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा यह अलोकप्रियता खुद ट्रूडो की थी. हाल ही में हुए सक सर्वे में तो उनके समर्थन में पूरे 35 प्रतिशत लोग भी नहीं नजर आ रहे थे. इसी सब के चलते ट्रूडो ने न सिर्फ प्रधानमंत्री पद से बल्कि पार्टी के मुखिया पद से भी इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ समय में उनकी ही पार्टी के सांसदों और पार्टी मेंबर्स ने उनसे सीधे इस्तीफा मांगना शुरु कर दिया था. ये अटकलें तो पिछले कुछ समय से लगातार चल रही थीं कि उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ेगा लेकिन ये भी माना जा रहा था कि वे संसद सत्र में देरी कराकर कुछ समय और बचे रहने की कोशिश भी कर सकते हैं. ट्रूडो जूनियर को ठीक वैसे ही हालात में इस्तीफा देना पउ़ा है जैसे हालातों में उनके पिता को पीएम पद छज्ञेड़ना पड़ा था. अब माना जा रहा है कि लिबरल पार्टी राष्ट्रपति से अपील कर समय से पहले चुनाव करा सकती है या अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त करने का विकल्प चुन सकती है.

अंतरिम प्रधानमंत्री की नियुक्ति होते ही लिबरल पार्टी को अगले पूर्णकालिक पीएम चुनने के लिए दावेदारों से नाम लेकर पार्टी कार्यकर्ता की वोटिंग करानी होगी. कनाडा में इसी साल 20 अक्तूबर से पहले चुनाव होने हैं. ऐसे में अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने वाला विकल्प पार्टी को ही भारी पड़ सकता है. यूं भी लिबरल पार्टी में अंदरूनी टूट और बगावत जैसी स्थितियां ट्रूडो की वजह से बन ही चुकी हैं.