August 11, 2025
और भी

Kashmir के अलगाववादियों से परिवार बना रहे दूरी

जेल में सजा काट रहे शब्बीर अहमद शाह और मारे गए पाकिस्तान समर्थक सैयद अहमद शाह गिलानी के परिवार ने बाकायदा जाहिर सूचना देकर कहा है कि वे अलगाव की किसी विचारधारा को नहीं मानते और हुर्रियत सहित किसी भी ऐसी सोच से खुद को अलग करते हैं. शब्बीर की बेटी शमा शब्बीर ने स्थानीय अखबार में जाहिर सूचना देते हुए कहा है कि वह अपने पिता की सोच के साथ नहीं है और वह भारत की नागरिक है व भारत के संविधान का सम्मान करती है. इसी तरह गिलानी की पोती ने एक जाहिर सूचना के माध्यम से खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए कहा है कि हम हुर्रियत या ऐसी किसी भी अलगाववादी सोच के साथ नहीं हैं.