July 13, 2025
विदेश

Russia में फिर पुतिन के हाथ रहेगी कमान

रूस में पुतिन एक बार फिर बतौर राष्ट्रपति सत्ता संभालेंगे और यह उनका पाँचवा कार्यकाल होगा. हालांकि कभी राष्ट्रपति और कभी प्रधानमंत्री के तौर पर वे 1999 से सर्वेसर्वा बने हुए हैं. रुस में नए कार्यकाल के शुरु होते ही वे रूस के 200 वर्षों के इतिहास में सबसे ज्यादा समय सत्ता में रहने वाले नेता हो जाएंगे. पुतिन के सामने कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं खड़ा हुआऔर जो दो प्रत्याशी थे भी वे पुतिन के ही समर्थक थे. पुतिन ने मतदाताओं को धन्यवाद देने के साथ ही पश्चिमी देशों को तीसरे विश्वयुद्ध से बचने की सीख भी दे डाली. पुतिन का कहना है कि आज के दौर में तीसरा विश्वयुद्ध ज्यादा दूर नहीं है, वैसे नाटो के सैनिक यूक्रेन में मौजूद हैं जो अच्छी बात नहीं है. पुतिन बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं, उन्हें 87 से ज्यादा प्रतिशत वोट हासल हुए जबकि दूसरे नंबर पर आए कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार निकोले खारितोनोव 4.32 प्रतिशत वोट पा सके हैं. न्यू पीपल पार्टी के उम्मीदवार व्लादिस्लाव दावानकोव 3.79 प्रतिशत के साथ तीसरे और एलडीपीआर के लियोनिद स्लटस्की 3.19 प्रतिशत वोट के साथ चौथे नंबर पर रहे.