‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर कई विवाद उठाए गए थे और इसके बाद भी फिल्म ने अपना मकसद पूरा किया. कमोबेश ऐसी ही स्थिति अब अदा शर्मा के अभिनय वाली नई फिल्म बस्तर पर भी शुरु हो गया है. ‘द नक्सल स्टोरी-बस्तर’ रिलीज होते ही विवाद शुरु कर दिए गए हैं. कर्नाटक और अन्य भारतीय राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिए गए हैं. अब अभिनेत्री अदा शर्मा को अदालती समन भेजने की कोशिशें भी जारी हैं. ये आवाजें भी उठ रही हैं कि फिल्म के कुछ सीन्स पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. फिल्म के कुछ संवादों को लेकर भी ऐसी ही मांग उठ रही है. दृश्यों और संवादों को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कुछ राजनेताओं को बदनाम किया गया है. हालांकि उन संवादों का ब्यौरा देने को कोई तैयार नहीं है. बस्तर फिल्म की कहानी में माओवादियों की हिंसा को दिखाया गया है. इस फिल्म को ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता, सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है. पिछले साल आई द केरल स्टोरी के समय भी कई राज्यों में इसे न चलाने की मांग हुई थी, बंगाल सरकार ने तो फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था और इस फैसले को को सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया था.