July 13, 2025
देश

Electoral Bonds पर ममता ने कहा था पता नहीं कौन ऑफिस में फेंक गया

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने की बात आई तो नीतिश कुमार और ममता बनर्जी की तरफ से मजेदार जवाब सामने आए हैं. ममता बनर्जी की पार्टी ने ईसी को पांच साल पहले भी जवाब देते हुए यह कहा था कि कुछ बान्ड्स हमारे कोलकाता ऑफिस में कोई फेंक कर चला गया इसलिए हम यह नहीं बता सकते कि आखिर यह कहां से आए और कौन डाल गया. ठीक ऐसा ही जवाब नीतिश की पार्टी ने भ्ज्ञी दिया है कि उनकी पार्टी के के पटना स्थित दफ्तर में कोई इलेक्टोरल बांड्स डालकर चला गया और इस वजह से वे दस करोड़ या इससे ज्यादा की रकम के देने वाले के बारे में जानकारी नहीं दे सकते. जनता दल यूनाइटेड को लगभग 13 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं और इसमें से पार्टी सिर्फ तीन करोड़ का हिसाब बता पा रही है. अब जब इन बांड्स को लेकर उठापटक चल रही है तब और भी कई पार्टियों की ओर से ऐसे जवाब आने की उम्मीद की जा रही है.