July 22, 2025
ट्रेंडिंग

Space Station पर सुनीता विलियम्स ने देखीं नए साल की 16 सुबहें

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अटके अंतरिक्ष यात्रियों ने देखीं नए साल की सुबहें और शामें

जिस समय हम पृथ्वी पर नए साल के नए सूर्य का इंतजार कर रहे थे उस समय सुनीता विलियम्स और उनके साथी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नए साल की 16 शामों और नए सूर्य का दीदार कर रहे थे. दरआल पृथ्वी से लगभग 402 किलोमीटर ऊपर इन अंतरिक्षयात्री हर 90 मिनट में एक बार सूर्य का चक्कर लगा रहे होते हैं. ऐसे में हमारे नए साल के एक दिन में इन अंतरिक्षयात्रियों ने 16 शामें और इतनी ही सुबहें देखीं.

यूं तो सुनीता विलियम्स जब अंतरिक्ष में गई थीं तब ऐसा कोई प्लान ही नहीं था कि उन्हें नए साल पर आईएसएस में रहना है लेकिन उनके यान में आई खराबियों और लीक के चलते उसे तो वापस बुला लिया गया लेकिन सुनीता विलियम्स और उनके साथी बॉब अंतरिक्ष में ही अटक गए. नासा को पहले उम्मीद थी कि इन्हें क्रिसमस से पहले पृथ्वी पर ले आया जाएगा लेकिन फिर यह तारीख फरवरी 2025 में पुंहची और अब तो नासा को फरवरी में भी इनके आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, ऐसे में सिर्फ दस दिन के लिए अंतरिक्ष में गए इन दोनों यात्रियों को महीनों तक स्पेस स्टेशन में ही रुकना पड़ रहा है.