Adani ग्रुप की जांच में जुट गई हैं अमेरिकी एजेंसियां
अमेरिका की एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या अडानी ग्रुप ने ठेके लेने के लिए किसी तरह की रिश्वत दी या कंपनी किसी ऐसे किसी भी काम में शामिल रही है. इसमें खास तौर पर azure पॉवर ग्लाबल लिमिटेड को लेकर जांच जारी है, यह कंपनी अडानी की है और रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करती है. जस्टिस डिपार्टमेंट की फ्रॉड यूनिट और न्यूयॉर्क ईस्ट के यूएस अटॉर्नी ऑफिस ने यह जांच शुरु की है कि कहीं अडानी और उनकी कंपनियों के लोग रिश्वत जैसे मामलों से तो नहीं जुड़े हैं. उडानी ग्रुप की ओर से इसे लेकर काफी संतुलित प्रतिक्रिया आई है और azure की ओर से अभी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा जा रहा है. ब्लूमबर्ग में अडानी ग्रुप पर उठाए गए सवालों के बाद से अमेरिका इस ग्रुप को लेकर काफी सतर्क है जबकि ब्लूमबर्ग के आरोप अब तक सिद्ध नहीं हो सके हैं.