Pakistani फौजियों को मारने में जुटा है तालिबान
सीमा विवाद के बाद पाकिस्तानी कार्रवाई का कड़ा जवाब
पाकिस्तान जिस तालिबान के अफगानिस्तान पर सत्ता में आने पर खुशी मना रहा था उसी तलिबान ने अब सीमारेखा पार कर पाकिस्तानियों को मारना शुरु कर दिया है. पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों पर तालिबान बड़े हमले कर रहा है और उसकी बड़ी फौज सीमा पर मौजूद भी है. शनिवार को हुए तालिबानी हमले में 19 पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने की बात सामने आई है. पाकिस्तान ने 26 दिसंबर को अफगान सीमा पर बमबारी की थी और इसकी के जवाब में तालिबान ने अगले ही दिन पाकिस्तानी फौजियों को मारना शुरु कर दिया है.
पाकिस्तानी ने जो हमले किए थे उनमें 46 अफगानिस्तानी मारे गए थे. खुद तालिबान ने इशारों में बताया है कि सीमा पार हमलों में उसे बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्तान ने इन हमलों को लेकर चुप्पी साध रखी है. दरअसल तालिबान को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खींची गई डूरंड लाइन हमेशा से नापसंद है और अब वह इसे काल्पनिक रेख्रा बताकर यहां हमले की बात मान भी रहा है. तालिबान का कहना है कि जहां उससने कार्रवाई की है उसे हम पाकिस्तानी क्षेत्र मानते ही नहीं तो सीमा पार करने का सवाल ही नहीं है. यह हमारी सामान्य सैन्य कार्रवाई थी. दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव की वजह यही डूरंड लाइन है जिसे लेकर अब अफगानिस्तान-पाकिस्तान संबंधों में चुनौतियां आ गई है.