July 8, 2025
Business Trends

JSW Neo करेगी ओटू पॉवर का अधिग्रहण

प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी के बाद पूरी होगी डील

जेएसडब्ल्यू नियो कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म O2 पॉवर का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. हालांकि डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिलना बाकी है. कंपनी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी गई. कंपनी का कहना है कि इस अधिग्रहण से कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता में 23 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी. यानी जो क्षमता अभी 20,012 मेगावॉट है वह अधिग्रहण के बाद बढ़कर 24,708 मेगावॉट तक पहुंच जाएगी. O2 की परियोजनाएं सात राज्यों में चल रही हैं.

जेएसडब्ल्यू के प्रबंध निदेशक और सीईओ शरद महेंद्र के अनुसार यह अधिग्रहण हमारे लिए एक मील का पत्थर है. इससे हमारी स्थिति भारत के ऊर्जा क्षेत्र में और मजबूत होगी. O2 एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है, जिसकी मौजूदा क्षमता 4,696 मेगावॉट है. डील का एंटरप्राइज वैल्यू 12,468 करोड़ का बताया जा रहा है. इसमें नेट करंट एसेट्स को एडजस्ट किया जाएगा. इस अधिग्रहण से जेएसडब्ल्यू को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में पकड़ मजबूत करने और भारत के ऊर्जा क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी.