White House के लिए बिडेन और ट्रंप में ही होगा मुकाबला
अमेरिका में इसी साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी डोनाल्ड ट्रंप से जो बिडेन का ही सीधा मुकाबला रहना लगभग तय हो गया है. डेमोक्रेट प्रत्याशी बनने के लिए तय डेलिगेट्स के वोट बिडेन हासिल कर चुके हैं. यानी इस पड़ाव पर कोई और बिडेन को रेस से बाहर नहीं कर सकता. ट्रंप का भी नाम तमाम उतार चढ़ाव के बाद अब तय ही है, 70 साल के अमेरिकी चुनावों के इतिहास में यह पहली बार है जब लगातार दो चुनाव में पहले लड़ चुके उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला हो रहा है. पिछली बार भी ट्रंप और बिडेन ही मुकाबले में थे. प्राइमरी में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी ही राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार होते हैं और 12 मार्च को बिडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से संख्याबल पा लिया है. डेमोक्रेट खेमे से बिडेन को 1968 प्रतिनिधियों के समर्थन की जरूरत थी जिससे वे ज्यादा ही हासिल कर चुके हैं.जॉर्जिया, मिसिसिपी, वाशिंगटन, मारियाना में भी उन्हें अच्छा समर्थन मिला. ट्रंप की दावेदारी भी तय है और उन्हें कई प्रमुख राज्यों में अच्छा समर्थन मिल रहा है. इस दौड़ में शामिल भारतवंशी निक्की हेली रेस से हट चुकी हैं और विवेक रामास्वामी ने ट्रंप को समर्थन दे दिया है, इस पूरे सीन में ट्रंप और बिडेन के बीच ही मुकाबला तय है.