July 9, 2025
देश दुनिया

Sukesh का जैकलीन को प्रेम पत्र और फ्रांस में अंगूर का बगीचा

काफी करीबी रही है जैकलीन और सुकेश के बीच

सुकेश चंद्रशेखर भले तिहाड़ जेल में हो लेकिन अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के प्रति उसकी दीवानगी जरा भी कम नहीं हुई है. क्रिसमस के मौके पर सुकेश की एक चिट्‌ठी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सुकेश उसे बेबी गर्ल कहते हुए खुद को उसका सांता बता रहा है. इस पत्र में उसने जैकलीन से कहा है कि वह उसे छोटा मोटा उपहार देने के बजाए फ्रांस में अंगूर का एक बगीचा भेंट कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र में सुकेश ने जैकलीन को कहीं बोम्मा तो कहीं बेबी गर्ल से संबोधित किया है.

पत्र की इबारत कुछ यूं शुरु होती है, ‘बेबी गर्ल, तुम्हें मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं मेरे प्यार. साल का यह खूबसूरत दिन और हमारा पसंदीदा पर्व, लेकिन हम अभी एक दूसरे के बिना हैं. हालांकि, हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं. मैं महसूस करता हूं कि हम एक दूसरे का हाथ थामे हैं और मैं क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए तुम्हारी खूबसूरत आंखों में देख रहा हूं. सुकेश ने जैकलीन को कहा कि ‘मेरी जान. आज मैं तुम्हें शराब की बोतल, नहीं बल्कि प्यार के देश फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग उपहार में दे रहा हूं, जिसका तुमने हमेशा सपना देखा था. मैं तुम्हारा हाथ थामे इस बगीचे में टहलने के लिए बेताब हूं. मुझे पागल समझा जा सकता है और मैं वाकई तुम्हारे प्यार में पागल ही हूं. मेरे बाहर आने का इंतजार करो. सुकेश के जैकलीन के साथ पहले भी फोटो आए हैं और वो पहले भी ऐसे पत्र लिख चुका है. हालांकि अभी जैकलीन ने कोई जवाब नहीं दिया है.