Mamta से कुछ नहीं कहा हमसे ज्यादा सीटें मांग रहे
कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीट बंटवारे को लेकर हुई उठापटक के बाद दोनों इंडी गठबंधन के बाकी दलों से मध्यस्थता चाहते हैं लेकिन इस बार उमर अब्दुल्ल सीधा सवाल कांग्रेस से ही पूछ रहे हैं और उनका कहना है कि जब ममता बनर्जी ने अपनी तरफ से पूरे बंगाल में प्रत्याशी घोषित कर दिए तो कांग्रेस कुछ नहीं कह पाई लेकिन हमसे उम्मीद की जा रही है कि हम गठबंधन में वो सीटें भी छोड़ दें जिन पर हम मजबूत हैं. उमर का कहना है कि तृणण्मूल ने तो कांग्रेस को बंगाल में वो सीटें भी देने से इंकार कर दिया जो वह जीती थी या जीत सकती थी और यहां कश्मीर में हम छह में से तीन सीटें देने को तैयार हैं तो हमसे और सीटों की उम्मीद की जा रही है, यहां तक कि हमसे वो सीटें मांगी जा रही हैं जो हमारी हैं और हम जीतते रहे हैं. उमर का कहना है कि यदि खुद राहुल, प्रियंका या सोनिया इन सीटों पर लड़ने को तैयार होतीं तो फिर भी हम छोड़ने के बारे में सोचते लेकिन यदि हमें महबूबा मुफती के चुने हुए व्यक्ति के लिए ये सीटें छोड़ने को कहा जाएगा तो हम इसके लिए कतई तैयार नहीं हैं.