August 4, 2025
और भीट्रेंडिंग

Kejriwal को माकन ने कहा देशद्रोही, आप बोली ‘इंडी’ से हटे कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप और कांग्रेस में तीखी हुई जंग

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है और यह सब राहुल गांधी के करीबी अजय माकन के बयान को लेकर हुआ है. दरअसल अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही बता डाला था और इसके बाद से ही आप और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ गई है. सीएम आतिशी ने कांग्रेस को 24 घंटे में माकन पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो आप यह तय करेगी कि कांग्रेस को इंडी गठबंधन से बाहर कर दिया जाए. यह सब चल ही रहा था कि प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल सहित कुछ नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए संसद मार्ग थाने में शिकायत दे दी है.

उन्होंने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को छलावा बताते हुए आरोप लगाया कि महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं, जबकि खुद दिल्ली सरकार के बाल विकास विभाग के नोटिस से स्पष्ट है कि ऐसी कोई योजना नहीं है यानी सिर्फ डाटा लेकर वोटर्स को गुमराह किया जाता है. इधर आतिशी का कहना है कि कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा से समझौता किया है. यहां तक कि कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनावी खर्च भी भाजपा दे रही है. कांग्रेस यदि 24 घंटे में माकन पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम इंडी गठबंधन की दूसरी पार्टियों से कहेंगे कि कांग्रेस को इससे बाहर कर दिया जाए. आप सांसद संजय सिंह ने भी कहा है कि अजय माकन ने केजरीवाल को ‘देशद्रोही’ कहा है और यदि कांग्रेस इंडी में बने रहना चाहती है तो वह 24 घंटे में माकना पर कार्रवाई करे.