May 1, 2025
देश दुनिया

VK Singh को राज्यपाल पद का दायित्व मिला

केरल के राज्यपाल को बिहार भेजा गया
राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश के अनुसार पांच राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. जनरल वीके सिंह को भी राज्यपाल पद का दायित्व मिला है और वे मिजोरम के राज्यपाल बनाए गए हैं. अब तक केरल के राज्यपाला रहे आरिफ मोहम्मद खान अब बिहार के राज्यपाल होंगे और केरल में राजेंद्र आर्लेकर राज्यपाल का पद संभालेंगे. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव रहे अजय भल्ला मणिपुर के राज्यपाल बनाए गए हैं जबकि ओड़िशा के लिए हरि बाबू कंभमपति को राज्यपाल का दायित्व सौंपा गया है.

पूर्व भारतीय सेना प्रमुख वीके सिंह मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री का दायित्व भी संभाल चुके हैं और अब उन्हें राज्यपाल का दायित्व दिया गया है.