Gary kasporav को रुस ने आतंकी की सूची में डाल दिया

रूस की सरकार ने शतरंज के बड़े खिलाड़ी रहे गैरी कास्परोव को अवांछित लोगों की सूची में डाल दिया है और अब वित्तीय निगरानी एजेंसी रोसफिन उनके हर लेनदेन की जांच करेगी. रुस में आतंकी और विदेशी एजेंट कर दिए जाने वाले लोगों की सूची में शामिल लोगों के बैंक लेनदेन प्रतिबंधित हो जाते हैं और उन्हें हर बार अपने खातों इस्तेमाल करने के लिए अनुमति लेनी होती है. शतरंज ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव को रूस ने आतंकवादियों और चरमपंथियों के नामों वाली सूची में शामिल कर दिया है. 60 वर्षीय पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन गैरी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक हैं और इसका खामियाजा उन्हें रुस से भागने के तौर पर भी उठाना पड़ा. यूक्रेन पर रुसी हमले का भी गैरी लगातार विरोध करते रहे हैं. कास्परोव 2014 में ही रूस से भाग कर अमेरिका में रहने लगे थे. इसके बावजूद 2022 में कास्परोव विदेशी एजेंटों की सूची में रखे जा चुके थे. दरअसल आतंकी और विदेशी एजेंट जैसे लेबल लगा दिए जाने से रुस की सरकार को विरोधियों को दबाने का एक नया हथिययार मिल जाता है. कास्परोव दुनिया के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वे अमेरिका में रहते हुए रुस की आलोचना कर रहे हैं. पिछले साल कास्परोव ने कहा था कि रूस में परिवर्तन के लिए यूक्रेन को जीतना चाहिए.