April 30, 2025
वर्ल्ड

USA में राजनीति तेज हुई, हट सकते हैं बिडेन, कमला को सत्ता दे सकते हैं

ओबामा, कमला और बिडेन की तिकड़ी का नया दांव

डोनाल्ड ट्रंप के अगले महीने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले जो बिडेन, कमला हैरिस और बराक ओबामा की तिकड़ी एक नए खेल की तैयारी में है. यूं तो बिडेन हर जगह ऐसे हालात करके सत्ता छोड़ना चाहते थे कि ट्रंप के लिए संभालना मुश्िकल हो लेकिन अचानक उनकी पार्टी ने यह तय कर लिया है कि कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद दे दिया जाए यानी बिडेन से ट्रंप के बीच सत्ता परिवर्तन के पहले कमला बीच की कड़ी बन जाएं. जिस तरह से कमला हैरिस को अचानक व्हाइट हाउस बुलाया गया और जिस अंदाज में बिडेन ने भी छुटि्टयों के बीच ओवल ऑफिस पहुंचने की जल्दी दिखाई है उससे कयास यही लगाए जा रहे हैं कि बिडेन पद छोड़कर कमला हैरिस को सत्ता सौंपेंगे.

अमेरिका में संविधान के तहत यह मामला 25वें संविधान संशोधन का होगा लेकिन ओबामा, कमला और बिडेन की तिकड़ी अपनी राजनीति बचाने के लिए किसी हद तक जाने को तैयार है. कमला हैरिस को यदि सत्ता सौंपी जाती है तो वो 20 जनवरी तक ही राष्ट्रपति पद पर रह सकेंगी यानी एक महीने से भी कम समय के लिए उन्हें यह सत्ता दी जाएगी.