Rahul Gandhi पर थाने में ‘हत्या की कोशिश’ का मामला
संसद में एक महिला सांसद ने भी अभद्र व्यवहार की शिकायत की
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भाजपा सांसदों से की गई धक्कामुक्की का मामला इतना तूल पकड़ गया है कि अब राहुल पर भाजपा की ओर से हत्या की की कोशिश करने की शिकायत दर्ज करा दी गई है. सुबह अमित शाह के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन के बाद मकर गेट पर कांग्रेस और भाजपा सांसद आमने सामने हो गए थे उसी दौरान मुकेश राजपूत और बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को कथित तौर पर राहुल गांधी ने धक्का दे दिया जिसके चलते ये दोनों घायल हो गए थे. सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई. राहुल गांधी ने यह तो माना कि धक्कामुक्की हुई लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ दिया कि इससे कुछ नहीं होता और उलटे भाजपा पर भी आरोप लगाकर उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में घुसने से रोककर धक्का-मुक्की की थी.
अब भाजपा की ओर से सांरगी और राजपूत के घायल होने की घटना की शिकायत सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराई है और इस शिकायत में उन पर धारा 109, 115, 117, 125, 131, 117 और 351 के तहत एफआईआर की मांग की है. इसमें धारा 109 का संबंध हत्या की कोशिश करने से है. राहुल का कहना है कि संसद के अंदर जाने की कोशिश के दौरान भाजपा सांसदों ने मुझे रोका, धक्का दिया और धमकाया. राहुल का दावा यह भी है कि खडगे और प्रियंका के साथ भी धक्का-मुक्की हुई. इस बीच संसद के अंदर भी राहुल की शिकायत हो गई है और यह शिकायत नागालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक की ओर से आई है, उन्होंने कहा है कि संसद के गेट से जब वो अंदर आना चाह रही थीं तो राहुल गांधी उनके काफी करीब आ कर उन पर चिल्लाने लगे थे, इसे अभद्र व्यवहार बताते हुए उन्होंने राहुल पर कार्रवाई की मांग की है हालांकि कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने इस आरोप को लेकर सभापति को कहा है कि कोन्याक के आरोप मनगढ़ंत हैं.