October 20, 2025
विदेश

Trump ने कहा इजराइल विरोधियों की जरुरत नहीं हमें

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी दौर में डोनाल्ड ट्रपं ने एक बार फिर कहा है कि हमें ऐसे किसी भी व्यक्ति की जरुरत नहीं है जो इजराइल का विरोधी हो, उसे खत्म करने के सपने देखता हो या हमास का समर्थक हो. ट्रंप ने अपने भाषण में यह भी दोहराया कि हम अमेरिका में आने वाले हर व्यक्ति का मेंटिलिटी टेस्ट और सख्त करेंगे ताकि अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा सकने वाले देश में आ ही न सकें. अपने चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने वर्तमान राष्ट्रपति बिडेन पर देश की सरुक्षाा में अच्छी तरह काम न करने वाला बताते हुए कहा कि यदि वे राष्ट्रपति बनते हैं तो प्रवासियों को लेकर उनकी नीति बहुत साफ होगी और ऐसे किसी भी व्यक्ति को देश में नहीं रहने दिया जाएगा जो अमेरिका को पसंद न करता हो या उसका हित न चाहता हो.