July 16, 2025
देश दुनिया

CM का नाम भूलना महंगा पड़ा अल्लू को?

एक कार्यक्रम के दौरान नाम भूल गए थे रेवंत रेड्‌डी का
जिस अंदाज में कल अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना सरकार ने गिरफ्तार किया और फिर अदालत से आदेश हो जाने के बाद भी जेल में ही रात बिताने को मजबूर किया उससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं और इनमें एक बात यह भी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी को अल्लू से इस बात को लेकर खुन्नस थी कि वो एक बड़े कार्यक्रम में उनका नाम कैसे भूल गए. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान अल्लू यह कह रहे थे कि हम तेलंगाना सरकार का शुक्रिया करते हैं, इसके बाद उन्होंने चाहा कि वो मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दे दें लेकिन जैसे ही नाम लेने का मौका आया तो वो भूल ही गए कि तेलंगाना के सीएम का नाम क्या है.

बाद में जब लोगों ने याद दिलाया तो उन्होंने रेवंत भाई ‘गारु’ कहकर फिर से धन्यवाद दिया भी लेकिन तब तक यह बात आम जनता तक पहुंच चुकी थी कि रेवंत रेड्‌डी का नाम अल्लू भूल गए थे. कई सारे कारणों के बीच एक यह भी कारण हो सकता है कि जेल में एक रात आम कैदी की तरह बिताने के बादइ अल्लू अर्जुन अब कम से कम रेवंत रेड्‌डी का नाम तो कभी नहीं भूलेंगे.