July 8, 2025
और भी

INDI गठबंधन में एक बधाई ने डाल दी फूट

अबू आजमी ने कहा इंडी का सदस्य ऐसी बात कैसे बोल सकता है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने और जमकर फजीहत झेलने के बाद अब उद्धव की शिवसेना वापस इस कोशिश में है कि वह बाल ठाकरे वाले ट्रैक पर लौट आए. उद्धव की ओर से बाबरी मामले की बरसी पर दिए गए विज्ञापपन को इसी अंदाज में देखा जा रहा था, इस विज्ञापन और अपने सहयोगी मिलिंद नार्वेकर से बयान दिलवाने से उद्धव को फायदा क्या हुआ यह तो अब तक नहीं पता चला लेकिन नुकसान सामने आ गया है और इस विज्ञापन से चिढ्कर अखिलेश यादव की पार्टी ने महाराष्ट्र में एमवीए से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है. अखिलेश का कहना है कि जो रास्ता उद्धव अपना रहे हैं वह भाजपा का रास्ता है.

शिवसेना के उद्धव गुट ने अखबार में विज्ञापन देकर उन शिवसैनिकों को बधाई दी थी जिन्होंने ढांचा ढहाया था. इसके साथ ही उद्धव के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने अपने सोशल मीडिया से भी ऐसी ही बधाई दी थी. अखिलेश को इस बात से ज्यादा नाराजी इसलिए है क्योंकि उनके पिता ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं और तभी से वे इस बात के लिए गर्व महसूस करते हैं, ऐसे में वे गठबंधन के सहयोगी द्वारा इसी मुद्दे पर बधाई देना कैसे स्वीकार कर सकते हैं. नार्वेकर ने बाल ठाकरे की वह प्रसिद्ध टिप्पणी अपनी पोस्ट में चस्पा की थी जिसमें उन्होंने कहा था- जिन्होंने ये (बाबरी ढा़ंचा गिराने का काम) किया, मुझे उन पर गर्व है. इसमें उद्धव, आदित्य के साथ मिलिंद ने अपनी तस्वीर भी लगाई गई. अखिलेश की मुंबई में पार्टी के कर्ताधर्ता अबू आजमी ने इस पर कहा कि एमवीए का कोई सदस्य एसी बात करता है, तो उसमें और बीजेपी में क्या फर्क है. हम उनके साथ गठबंधन में क्यों रहें?