Ronaldo इस्लाम अपनाने की इच्छा रखते हैं -वलीद
अल नस्त्र में साथ खेलने वाले गोलकीपर का बड़ा दावा
सऊदी टीम अल नस्र के साथ खेलने के दौरान दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर्स में से एक रोनाल्डो को इस्लाम इतना पसंद आ गया कि वे अब धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं. यह दावा उनके साथ टीम में खेलने वाले वलीद हबीबुल्ला ने किया है. वलीद का कहना है कि रोनाल्डो इस्लाम के रास्ते पर हैं.
उनका तो यह भी दावा है कि रोनाल्डो अब पूरी तरह सऊदी में ही बसने का इरादा कर चुके हैं. गोलकीपर रहे वलीद बताते हैं कि रोनाल्डो इस्लाम का इतना सम्मान करते हैं कि अब वे इसी धर्म को अपनाने की बात करते हैं. वलीद के अनुसार रोनाल्डो ने खिलाड़ियों को दुआ करने जैसी प्रैक्टिस अपनाने को भी कहा और वे अजान के दौरान प्रैक्टिस भी इसीलिए रुकवा देते हैं.