July 15, 2025
Film

Sunil Pal से किडनैपर्स ने आठ लाख लिए, बीस हजार वापस किए

मांगे बीस लाख थे, आठ लाख लेकर छोड़ दिया

कॉमेडियन सुनील पाल बमुश्किल किडनैपर्स से छूटकर मुंबई में अपने घर लौट आए हैं और उन्होंने अपने किडनैप की जो घटना बताई है वह चौंका देने वाली है. पाल का कहना है कि किडनैपर्स ने उन्हें हरिद्वार में एक इवेंट के नाम पर बुक किया था. इसके लिए फ्लाइट की टिकट देकर उन्हें बुलाया गया था. उन्हें लेने के लिए कार भेजी गई लेकिन वे कार्यक्रम की बताई जगह पहुंचते उससे पहले ही उन्हें एक से उतार कर दूसरी गाड़ी में बैठा दिया गया.

दूसरी गाड़ी में बैठाते ही उनकी आँखों पर पट्टी से बांधकर उन्हें आगे ले जाया गया. एक जगह ले जाकर उनसे फिरौती के नाम पर 20 लाख रुपए मांगे गए. इतनी बड़ी रकम न दे पाने की बात सुनील पाल ने कही तो किडनैपर्स ने 10 लाख रुपए का ही इंतजाम करने को कहा. अपने दोस्तों से कहकर पाल ने आठ लाख रुपए मंगवाकर किडनैपर्स को दिए तो उन्होंने बीस हजार रुपए उन्हें वापस कर फ्लाइट से वापस मुंबई जाने को कहा.