August 15, 2025
Latest Newsदेश

Lallan को हटाने का आखिर मकसद क्या है

नीतिश बाबू ने इशारा किया और ललन सिंह को जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष पद से बेदखल होना पड़ गया. ललन पिछले दिनों चिढ़े चिढ़े से नजर आ रहे हैं और नीतिश पूरे समय कुटिल मुस्कान के साथ घूम रहे हैं. आज नीतिश ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर खुद को अध्यक्ष भी बनवा लिया और एक बार वे उन्हें अपने साथ कार में ले गए लेकिन नजदीक से जानने वालों का कहना है कि अब ललन और नीतिश की राहें जुदा हैं. कहने को भले ललन कह रहे हों कि उन्होंने मिशन 2024 के मद्देनजर इस्तीफा दिया है लेकिन इस बात में कोई दम नहीं है क्योंकि पार्टी अध्यक्ष बतौर वे ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर सकते थे. नीतिश के अध्यक्ष पद संभालने के बाद नारे लगे देश का पीएम कैसा हो नीतिश कुमार जैसा हो और इन्हीं नारों को दोनों के बीच खींचतान की वजह बताया जा रहा है. नीतिश चाहते थे कि हर फोरम से उन्हीं का नाम इंडी गठबंधन के पीएम उम्मीदवार के रुप में आगे किया जाए लेकिन ललन के मुखियया रहते एक बार भी खुद जेडीयू की तरफ से ही इस तरह की कोई पहल नहीं हुई. अब ललन को हटाकर नीतिश अध्यक्ष तो बन गए ह ैं लेकिन इस कदम के बाद जनता दल यूनाइटेड कितना यूनाइट रह पाता है यह जल्द ही साफ हो जाएगा.