July 20, 2025
Business Trends

6E को लेकर इंडिगो ने महिंद्रा को कोर्ट में घसीटा

ट्रेडमार्क को लेकर दोनों कंपनियों की जंग अदालत में

महिंद्रा ने अपनी नई ई कार को बड़े तामझाम के साथ फरवरी 2025 में उतारने की तैयारी की लेकिन इसके आने से पहले ही इसके नाम ने महिंद्रा को एक मुश्किल में भी डाल दिया है.

दरअसल महिंद्रा ने अपनी इस नई गाड़ी का नाम BE 6E रखा है और यहां जो 6E इस्तेमाल किया गया है उस पर भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अपना दावा ठोकते हुए कहा है कि महिंद्रा को यह नाम बदलना चाहिए. बात इतने पर ही नहीं रुकी क्योंकि इंडिगो ने ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मुकदमा दिल्ली हाईकोर्ट में केस लगा दिया है. इंडिगो का कहना है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने ‘6E’ का इस्तेमाल कर उसके ट्रेडमार्क का उल्लंघन है. इंडिगो का कहना है कि यदि महिंद्रा को यह इस्तेमाल करना हो तो उनसे पहले अनुमति ली जानी चाहिए थी जो नहीं ली गई.