July 12, 2025
Business Trends

Bangladesh ने अडानी से बिजली खरीद आधी की

बिजली का बिल चुकाने की स्थिति में नहीं है यूनुस सरकार

बांग्लादेश ने सर्दियों में कम मांग का हवाला देते हुए अडानी पॉवर से खरीदने वाली बिजली की मात्रा आधी कर दी है. दरअसल सैकड़ों मिलियन डॉलर के बकाये को लेकर जीएचटीईआर के साथ मतभेद को इसकी मूल वजह बताया जा रहा है. अडानी ने बांग्लादेश की तरफ से भुगतान में देरी के कारण 3 अक्टूबर को बांग्लादेश को आपूर्ति आधी कर दी, क्योंकि यूनुस सरकार विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रही है. बांग्लादेश ने अडानी से कहा है कि वह फिलहाल आधी बिजली ही आपूर्ति करें, इस बीच बांग्लादेश अपना पुराना बकाया चुकाने की कोशिश करता रहेगा.

सरकारी बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) के अध्यक्ष मोहम्मद रेजाउल करीम ने कहा,हमारी आपूर्ति में कटौती हुई तो हम थे लेकिन अब सर्दियों में बिजली की मांग कम हो गई है, इसलिए हमने कहा है कि प्लांट की दोनों इकाइयां न चलाएं.