August 10, 2025
BusinessLatest Newsविदेश

EXPORT रोकने से प्याज की कीमतें पड़ोसी देशों में बढ़ीं

भारत ने इस महीने आठ दिसंबर को तय किया कि वह फिलहाल कुछ समय के लिए प्याज का एक्सपोर्ट रोक रहा है और अब यह रोक कई पड़ोसी देशों में कीमत बढ़ने के रुप में असर दिखा रही है. दरअसल देश में इस साल की अपेक्षाकृत कम प्याज उपज के चलते चिंता यह थी कि कहीं इसके चलते देश में प्याज की कीमतें बेकाबू न हो जाएं, इसी के चलते आठ दिसंबर से प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई. इस रोक से खासतौर पर बांग्लादेश, नेपाल और मलेशिया प्रभावित हो रहे हैं और यूएई भी इस रोक से खासा हैरान है. इन देशों की आयात पूर्ति का लगभग आधा हिस्सा भारत से पहुंचता है लेकिन अब इन्हें चीन, इजिप्ट और टर्की की तरफ प्याज के लिए देखना पड़ रहा है. बांग्लादेश में तो कीमतों में बढ़ोतरी भी हो चुकी है और नेपाल में भी भारत की इस रोक का असर पड़ रहा है.