August 7, 2025
Film

Shobhita से शादी के वीडियो राइट्स पर नागा की सफाई

सिर्फ परिवार और करीबी होंगे 4 दिसंबर को होने वाली इस शादी में

अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता की 4 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाली शादी को लेकर खबर उड़ा दी गई कि इसके फोटोशूट और वीडियो के राइट्स नागा ने पचास करोड़ में बेच दिए हैं. धीरे धीरे यह खबर खुद चैतन्य नागा तक भी पहुंच गई, आखिर उन्होंने खुद सामने आकर इस बात का खंडन किया और कहा कि दोनों परिवार के लिए खुशी का मौका है और पूरी तरह पारिवारिक मामला है.

नागा चैतन्य ने कहा कि जो खबरें बता रही हैं कि एक ओटीटी प्लेटफार्म ने उनकी शादी के वीडियो अधिकार 50 करोड़ में खरीदे हैं, वे खबरें सरासर गलत हैं. चैतन्य ने कहा कि पारंपरिक रस्मों के साथ भव्य कार्यक्रम तो होगा लेकिन इसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही आने वाले. दरअसल यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है जो हैदराबाद के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा स्टूडियों में होाने जा रही है.