August 5, 2025
देश दुनिया

Bajrang Punia 4 साल के लिए रिंग से बाहर किए गए

नाडा वाले एक्सपायर्ड किट लाए थे- पूनिया

ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के बाद पूरी तरह राजनीति में उतर आने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने चार साल के लिए रेसलिंग से प्रतिबंधित कर दिया है. 23 अप्रैल 2024 से शुरु होने वाला यह प्रतिबंध अगले चार साल के लिए है. पूनिया इस दरमियान किसी इंटरनेशनल तो दूर नेशनल टूर्नामेंट में भी भाग नहीं ले पाएंगे. दरअसल पूनिया पर आरोप है कि जब जब नाडा की टीम ने उनका डोप सैंपल लेने की कोशिश की तब हर मौके पर पूनिया इससे बचते रहे और सैंपल देने से इंकार करते रहे.


जांच पैनल ने 17 पेज के अपने फैसले में वर्चुअल सुनवाई के बाद बजरंग को नाडा के नियम 2.3 के तहत यह कार्रवाई की है जिसमें एथलीट के सैंपल नहीं न देने, सैंपल देने से भागने या सैंपल देने से मना करने पर प्रतिबंध लगाने का नियम है. नाडा ने 23 अप्रैल को बजरंग पर एक ट्रायल के दौरान डोप सैंपल नहीं देने के आरोप पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया था जो बाद में एक बार हटा भी लिया गया, लेकिन 21 जून को फिर से अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया. नाडा के अनुसार पूनिया से 10 मार्च को सैंपल देने को कहा गया लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया. उधर पूनिया कह रहे हैं कि नाडा वाले एक्सपायर्ड किट से सैंपल लेना चाहते थे जिससे मैंने मना किया था. पूनिया का कहना है कि वे डोप टेस्ट के लिए मेरे घर आए, उनकी किट एक्सपायर थी. यूं भी मैंने अपना यूरिन सैंपल दिया लेकिन फिर मेरी टीम ने बताया कि किट में गड़बड़ है. यूं भी मुझे इसमें कोई अचरज नहीं है कि मुझ पर कार्रवाई हुई है यदि मैं आज भाजपा ज्वाइन कर लूं तो मुझ पर से सारे आरोप हट जाएंगे.