August 5, 2025
देश दुनिया

Adani Group ने कहा, मीडिया ने गलत और लापरवाह रिपोर्टिंग की

अडानी समूह को लेकर जिस तरह भारत से लेकर अमेरिका तक में उठापटक मची हुई है उसे लेकर कांग्रेस पूरी तरह हमलावर है और आज राहुल गांधी ने संसद में कहा कि अडाानी को जेल में होना चाहिए लेकिन ठीक इसी दौरान अडानी समूह की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि गौतम अडानी या सागर अडानी पर अमेरिका के कानून मंत्रालय के अभियोग या अमेरिका के एसईसी विभाग की सिविल कंप्लेंट में ‘फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट’ (एफसीपीए) के किसी उल्लंघन का आरोप नहीं है.

समूह की ओर से कहा गया कि अभियोग की “गलत समझ” के चलते मीडिया ने आरोप लगाए जाने की जो खबर दी है वह गलत है. समूह की ओर से यह भी कहा गया कि अभियोग सिर्फ उन दावों पर आधारित है कि रिश्वत की बात हुई थी या वादा किया हुआ था और इस सबमें इस बात का कहीं कोई सबूत नहीं है कि अडानी समूह के अधिकारियों ने अफसरों को रिश्वत वाकई दी थी. प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया है कि चार्जशीट में कहीं इस बात जिक्र नहीं है कि रिश्वत किसे दी गई. समूह ने अपने बयान में अमेरिकी कार्रवाई पर लापरवाही से और गलत तरीके से की गई मीडिया रिपोर्टों के चलते ग्रुप के नुकसान का जिक्र करते हुए कहा है कि समूह की 11 लिस्टेड कंपनियों को बाजार पूंजीकरण में करीब 55 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.