August 2, 2025
देश दुनिया

Lucknow के लिए खरीदे गए पंत अब तक के सबसे महंगे

25 लाख से पीछे रह गए श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक के सबसे महँगे बिकने वाले खिलाड़ी बनगए हैं. लखनऊ टीम के लिए पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. हालांकि श्रेयस अय्यर उनसे थोड़ा ही पीछे रहे हैं और उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. बतौर कप्तान श्रेयस दो अलग-अलग टीमों के साथ खेल कर भी रिकॉर्ड बना चुके हैं.

सबसे महंगे खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे. इस बार उन्हें 11.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में लिया है. आईपीएल में इन तीनों के अलावा सबसे महँगे खिलाड़ियों में पैट कमिंस, सैम करन, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल, कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स, क्रिस मॉरिस भी रहे हैं.