April 19, 2025
Film

Amisha Patel ने बताया अपने नए रिश्ते के बारे में

दुबई में घूमने के साथ फोटो डालकर बताया निर्माण का साथ है प्यारा

पिछले दिनों अमीषा पटेल के नए अफेयर की काफी चर्चा रही लेकिन उनके साथ अक्सर दिखने वाले इन सज्जन को लेकर अब पूरी जानकारी सामने आ रही है और तो और खुद अमीषा भी इनकी पहचान दुनिया के सामने रख रही हैं. दरअसल अपने से काफी छोटे बिज़नेसमैन निर्माण बिड़ला के साथ अमीषा पटेल अब तक गुपचुप डेटिंग कर रही थीं लेकिन पिछले दिनों वो अपने सोशल मीडिया पर खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बताने लगी हैं और निर्वाण के साथ विदेश यात्राओं की तस्वीरें भी खुद ही शेयर कर रही हैं.

निर्माण बिजनेसमैन यशोवर्धन बिड़ला व अवंती बिड़ला के बेटे हैं. 30-वर्षीय निर्माण की खुद की भी ओपन माइंड्स व बिड़ला ब्रेनियैक्स नाम की कंपनियां हैं. अमीषा नेपटेल और निर्माण के बीच यदि उम्र के फासले की बात करें तो यह 19 साल का अंतर है क्योंकि जहां निर्माण अभी 30 साल के हैं वहीं अमीषा 49 साल की हो चुकी हैं.