July 27, 2025
Film

Nayantara ने धनुष के नोटिस को कहा नीच कदम

चिरंजीवी और शाहरुख को दिया धन्यवाद

3 सेकेंड का क्लिप इस्तेमाल पर साउथ के सुपर स्टारक्टर धनुष ने नयनतारा को दस करोड़ के हर्जाने का जो नोटिस भेजा उसका मामला तूल पकउ़ता जा रहा है. मामला यह है कि एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेपरीटेल’ में फिल्म ‘नानुम राउडी धान के कुछ फूटेज इस्तेमाल करने चाहे थे लेकिन अभिनेता धनुष इस बात के लिए तैयार नहीं थे कि उनकी फिहल्म का छोटा सा भी टुकड़ा नयनतारा इस्तेमाल करें.

जब धनुष को पता चला कि डॉक्यूमेंट्री में उनकी इच्छा के बाजूद फिल्म का अंश ले लिया गया है तो उन्होंने तुरंत ही कानूनी नोटिस भेजकर नयनतारा से इसे हटाने की मांग की और ऐसा न करने पर दस करोड़ का हर्जाना देने की मांग कर दी है. धनुष के इस नोटिस को नयनतारा ने नीच कदम बताते हुए अब उन सभी लोगों का एक एक कर धन्यवाद देना शुरु किया है जिन्होंने अपनी फिल्मों की क्लिपिंग्स इस डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल करने की इजाजत दी है, इन नामों में चिरंजीवी से लेकर शाहरुख खान तक शामिल हैं लेकिन धनुष और नयनतारा का मामला अभी सुलझा नहीं है और सोयाल मीडिया पर दोनों के फैंस भी इस मुद्दे को लेकर आपस में उलझ रहे हैं..