Kanguva को नहीं मिली अपेक्षित ओपनिंग
कंगुवा की रिकॉर्ड रिलीज लेकिन कलेक्शन बहुत अच्छा नहीं
ग्रीन फिल्म्स की एपिक फिल्म कंगुवा ने 10,000 स्क्रीन पर ग्लोबल रिलीज कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर तो लिया है लेकिन इसके कलेक्शन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. निर्देशक शिव ने इस फिल्म में साउथ के मेगास्टार सूर्या को लिया है और उनका मानना था कि सूर्या का एक्शन दुनियाभर के स्क्रीन्स पर पसंद किया जाएगा इसलिए फिल्म को एक साथ दस हजार स्क्रीन पर एक साथ ही उतारे जाने की पूरी कोशिश हुई.
इंटरनेशनल मार्केट्स में भी इसके बड़ा धमाका करने की इस उम्मीद थी और इसी के चलते इतने स्क्रीन एक साथ लेने की कोशिश की गई थी. माना यह जा रहा था कि यह जवान, आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 सें बेहतर कलेक्शन ला सकती है और इसकी शानदार वीएफएक्स, मेगा प्रोडक्शन, बेहतरीन विजुअल्स और कहानी के चलते इससे यह उम्मीद करना गलत भी नहीं थी. कंगुवा इस साल की सबसे महंगी फिल्म बताई गई है और यह शायद अब तक की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसकी सभी कॉन्टिनेंट्स के सात अलग देशों में हुई है. टेक्निकल पार्ट, एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड के टॉप एक्सपर्ट ने इस टीम में योगदान दिया लिया गया. इस फिल्म में 10 हजार से ज्यादा लोगों के साथ शूट किया गया वॉर सीक्वेंस भी इस फिल्म को खास बनाता है. इन सब फैक्टर्स के चलते माना जा रहा था कि यह रिकॉर्ड कलेक्शन ला सकेगी लेकिन शुरुआती दो दिनों में तो ऐसा कुछ होता नजर नहीं आया है.