May 2, 2025
देश दुनिया

Banaras में 17 लाख दीपों के साथ देव दीवाली

गंगा आरती में भी रिकॉर्ड दर्शक जुटे

काशी पर देव दीवाली हर साल ही खास होती है लेकिन इस बार तैयारियां बड़े स्तर पर रहीं और उतना ही उत्साह श्रद्धालुओं के बीच भी देखा गया. इस बार प्रशासन ने दस लाख से ज्यादा लोगों के इन 17 लाख दीप झिलमिलाते देखने आने की उम्मीद की थी लेकिन हकीकत में आंकड़ा कहीं ज्यादा रहा. घाटों, कुंडों, तालाबों और मंदिरों में दीपदान और दीप प्रज्जवलन का जो सिलसिला काशी में रहा वह नयनाभिराम रहा.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में हुए इस वृहद कार्यक्रम में नमो घाट का उद्घाटन भी किया गया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे. दीपों के अलावा 25 मिनट का थ्री डी लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग शो, लेजर लाइट एंड साउंड शो व दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का आज का आनंद जिसने भी लिया वह उसके दिल और दिमाग पर सदा के लिए अंकित हो गया. देव दीवाली के इस कार्यक्रम में शहीदों को भी याद किया गया और महिलाओं द्वारा गंगा आरती भी की गई.