July 7, 2025
Business Trends

Google पर जुर्माना इतना जितनी दुनिया की जीडीपी भी नहीं

रुस की अदालत ने कंपनी से 2.5 एंडसिलियन भरने को कहा

रूस की अदालत ने कई मीडिया आउटलेट्स को ब्लॉक करने पर गूगल को इतनी बड़ी रकम चुकाने को कहा है जितनी कि पूरी दुनिया की जीडीपी भी नहीं है. रुसी अदालत ने गूगल पर 2.5 एंडसिलियन रूबल या लगभग 25 डेसिलियन अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया. यह अब तक किसी अदालत द्वारा लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना माना जा रहा है, एक एंडसिलियन में 1 के बाद 36 जीरो होते हैं, जबकि डेसिलियन का मतलब एक के बाद 33 जीरो लगाए जाने पर बनने वाली संख्या से होता है. यानी अदालत ने गूगल को अब 20,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000 अमरीकी डॉलर देने को कहा है.
गूगल की जो मार्केट कैप है यह रकम उससे तो गुना ज्यादा है ही बल्कि पूरी दुनिया की टोटल जीडीपी से भी अधिक है. माना जाता है कि पृथ्वी के सभी देशों की कुल जीडीपी 100 ट्रिलियन डॉलर के आसपास ही है. गूगल के खिलाफ रुसी अदालत में यह मामला 4 साल से चल रहा था. गूगल ने रूसी मीडिया संस्थानों पर प्रतिबंध लगाते हुए कई चैनलों को बैन कर दिया था. एक चैनल ज़ारग्रेड मामले को लेकर अदालत गई जहां रूसी अदालत ने गूगल से जवाब मांगते हुए इन्हें बहाल करने को कहा था.

यह फैसला न मानने के बाद अब अदालत के जुर्माना भरने का आदेश देते हुए कहा है कि यदि अगले नौ महीने में गूगल ने उक्त जुर्माना नहीं जमा किया तो यह हर दिन दोगुना होगा और इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी जबकि पैसा न भरने तक वह रूस के बाजार में काम नहीं कर सकेगी. यह जुर्माना पिछले चार सालों में हुए नुकसान के आधार पर तय किया गया है. गूगल का चूंकि रूस में कोई व्यापार नहीं है इसलिए उसका यह रकम भरना संभव ही नहीं है. गूगल ने 2दो साल पहले ही रूस से कारोबार बंद कर दिया था. रूस में गूगल की सहायक कंपनी भी अदालती कार्रवाई के चलते दीवालिया हो गई थी.