July 23, 2025
Film

Salman को धमकाने वाले को पुलिस ने पकड़ा

एक के बाद एक धमकियां मिल रहीं सलमान को

बॉलीवुड में लॉरेंस बिश्नोई का इतना खौफ हो गया है कि अब उसके नाम पर कोई भी इन सितारों से पैसे वसूलने की कोशिश में है, पिछले दिनों सलमान खान के लिए पुलिस के पास एक धमकी पहुंची थी कि यदि सलमान ने दो करोड़ रुपए नहीं दिए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. चूंकि इस समय सभी ऐसी धमकियां जो सलमान को मिल रही हैं वो बिश्नोई गैंग की ही तरफ से मिल रही हैं तो मुंबई पुलिस ने इसे भी उसी अंदाज में देखना शुरु किया लेकिन जब पुलिस इस धमकाने वाले तक पहुंची तो पता चला कि बांद्रा में रहने वाला आजम मोहम्मद मुस्तफा बिश्नोई की धमक का फायदा उठाकर रंगदारी वसूल करना चाह रहा था.

इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस को धमकी भरे संदेश में कहा गया था कि अभिनेता सलमान खान ने पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी जान को खतरा है. पुलिस ने जब इस सिलसिले में जांच की तो जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. दरअसल सलमान को लगातार धमकियां मिल रही हैं और नोएडा से भी एक व्यक्ति ने फोन पर उन्हें धमकाया था तब भी पुलिस ने इसे बिश्नोई गैंग से जोड़कर ही तफ्तीश की थी, पिछले दिनों तो सलमान के पिता को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक बुर्काधारी महिला ही धमकी भरी चिट्ठी देकर भाग गई थी. पुलिस के लिए मुश्किल यह है कि ठीक यही काम बिश्नोई गैंग भी कर रहा है और अब ऐसे लोग भी धमकियां देने लगे हैं जिनका बहिश्नोई गैंग से लेनादेना नहीं है लेकिन वे इस धमक का फायदा उठाकर पैसा वसूलना चाहते हैं.